अभी बाप-बेटी 2 किलोमीटर पैदल चलकर दवाई लाए. घर आते ही बेटी बोली, 'मम्मीजी जब कोई बाहर से आता है ना तो उससे पानी पूछते हैं! आपने पूछा?
मम्मी- समझ गई दादी मम्मा!
~28.04.2019~
7.
बेटी कहती है कि पापाजी जितनी बहस हम तीनों करते हैं. अगर इसके वीडियो बनाकर डाल दें तो न्यूज़ चैनल से ज्यादा टीआरपी हमारी आ जाएगी.
~05.05.19~
8.
पापा- बच्चू जलेबी ले लेते हैं.
बेटी- क्यों?
पापा- अरे भई मौसम सुहाना है.
बेटी- मौसम सुहाना है या मोदी जी की जीत!
[बेटी को टूशन से लाते वक्त बेटी का कटाक्ष. ]
~23.5.2019~
9.
पापा- हेल्लो. बच्चू आज कौन-सा डे है?
बेटी- ऊं...अरे हां याद आया. आज तो फादर्स डे है.
पापा- आपने फोन भी नहीं किया! वैसे तो रोज बताते रहते हो कि आज ये डे है..आज वो डे.
बेटी- पापाजी वो आज सुबह देखा तो था लेकिन फिर भूल गई. क्यूं आपको गिफ्ट चाहिए था?
पापा- अरे नहीं...
बेटी- जब घर आऊंगी तो दे देंगे उसमें क्या है!!
~15.06.19~
10.
बेटी- पापाजी मेरे अलावा कोई ऐसा बच्चा नहीं है, जिसने मेरी तरह अब तक राखी पहन रखी हो.
पापा- मैं हूं ना.
बेटी- आप कोई बच्चे हो!!
~22.09.19~
11.
बेटी- पापाजी स्कूल की PTM में जाने के लिए आपने मेरी पसंद का कुर्ता और जीन्स पहनी ही ली है, तो अब टोपी भी लगा ही लो.
पापा- क्यूं भई?
बेटी- अरे तब आप और ज्यादा अच्छे लगोगे.
पापा- अच्छा लगूंगा या फिर गंजा!
बेटी- अरे नहीं. आजकल तो सभी के पापा के बाल उड़े हुए रहते हैं.
~01.10.19~
12.
पापा- बच्चू इस बार कुछ ज्यादा ही रावण दहन नहीं हो रहे हमारे इलाके में ?
बेटी- हां, क्योंकि इधर रावण ज्यादा रहते हैं!
~08.10.2019~


No comments:
Post a Comment