Saturday, September 27, 2025

ऐसा क्यूं होता है नैना...


कोई तेरे होने पर मनाए खुशी
और कोई अफ़सोस

कोई तेरे आने पर दे बधाई

और कोई दे तसल्ली

ऐसा क्यूं होता है नैना ?


कोई तुझे 'चुनमुन' पुकारे

और कोई 'नैना'

कोई तुझे 'दुर्गा' बोले

और कोई 'सुनयना'

ऐसा क्यूं होता है नैना ?


कोई हंसे कि तू हंसे,

कोई रोए क्योंकि तू रोए 

कोई खाए कि तू खाए

कोई सोए क्योंकि तू सोए 

ऐसा क्यूं होता है नैना ?


कोई कहे यह लड़कियों की सदी

कोई कहे फिर भी लड़कियां क्यों मार दी जाती हैं 

पैदा होने से पहले

कोई बोले बेटे होते बुढ़ापे की लाठी

कोई बोले मेरी बेटी मेरे बुढ़ापे की आंखें 

ऐसा क्यूं होता है नैना ?


~नैना के पापा


~16.2.2008~

 

No comments: