1.
आज सुबह जब बेटी को स्कूल के लिए तैयार कर रहा था. तो बातों-बातों में बेटी बोली, "पापाजी आप भी गाड़ी ले लो ना.'
पापा- बेटी पैसे नहीं है.
बेटी- वो आपके पर्स में क्या है?
पापा- बेटी इतने पैसो से गाड़ी नहीं आती. ज्यादा पैसों से गाड़ी आती है.
बेटी- फिर मेरी गुल्लक फोड़ दो ना.
~01.02.2011~
2.
पापा- आज शादी में वही ड्रेस पहनकर जाना, जो कल शादी में पहन कर गई थी. इसमें आप स्वीटू लगती हो.
बेटी- नहीं पापाजी मैं तो वो काली वाली ड्रेस पहनकर जाऊंगी.
पापा- बेटी शादी में काली ड्रेस पहन कर नहीं जाते हैं.
बेटी- पापाजी आपको क्या पता. आप अगर शादियों में जाओं तो पता चले कि शादी में काली ड्रेस भी पहनकर जाते है.
~09.02.2011~


No comments:
Post a Comment