7.
पापा- बच्चू.
बेटी- हां.
पापा- पुराना लिखा सुधारा है. सुनोगे.
बेटी- ये आप शायरी कर रहे हैं कि या कुछ कह रहे हैं.
पापा- ये तो गजब ही हो गया.
~15.07.2022~
8.
बेटी- पापाजी पापाजी आज तो हमारे स्कूल के बच्चों वाले पेपर में भी वो वाली खबर आ गई.
पापा- कौन-सी वाली ?
बेटी- अरे वही कि 'जुमलाजीवी' 'Unparliamentary Words' हो गया है. अब तो बच्चों को भी पता चल गया 'जुमलाजीवी' शब्द.
[दरअसल बेटी के स्कूल में टाइम्स ग्रुप का बच्चों के लिए एक पेपर मिलता है, जिसमें क्रॉसवर्ड, पजल आदि के साथ खास खबरें भी होती हैं.]
~15.07.2022~
9.
पिता- बच्चू पीछे वाले कबूतरों को दाना डालते तो हैं लेकिन अपनी छत पर नहीं अपने सामने वाली की छत पर!
बेटी- हो सकता है सोचते होंगे अकेले ही क्या सारा पुण्य कमाना. थोड़ा पुण्य पड़ोसी को भी लेने दो.
~19.07.2022~
10.
पापाजी वो भी क्या दिन थे जब मैं बुखार में भी स्कूल जाता था!
~26.7.22~
11.
बेटी- पापाजी आपने कभी ड्रिंक की है?
पापा- नहीं तो
बेटी- और सिगरेट ?
पापा- कभी नहीं.
बेटी- क्या पापाजी आपने तो लजा दिए. एक बार पीने से कोई आदत लगती है. एक बार तो पीना ही चाहिए थी.
~12.08.22~
12.
अभी बेटी को बोला कि चुनमुनी अब पचास से अस्सी तक गिनती लिखकर दिखाओ. तो वो बोली कि 'पापाजी ये पचास को इंगलिश में क्या कहते है ?'
मैं बोला, 'फिफ्टी.'
वो बोली, 'अच्छा फाइव जीरो, पचास.'
अर्थात वो इंगलिश में गिनती लिख सकती है. पर हिंदी में लिखते वक्त उसे नानी याद आ जाती है. हाय री मेरी हिंदी.
अभी हिंदी दिवस मनाकर गई है.
~18.09.22~
13.
पिता- सुबह नाश्ते में क्या लिया.
बेटी- बनाना मिल्कशेक.
पापा- आप रसोई से कुछ लोगे?
बेटी- और क्या. बनना शेक से कुछ होता है क्या! ये बताओ कि आपको क्या लेना?
पापा- एक कप चाय हो जाए.
बेटी- ये बात आप सीधे-सीधे बोल सकते थे. यूं जलेबी की तरह गोल-गोल घुमाने की क्या जरुरत थी!
~09.09.22~
14.
~कुमार गंधर्व जी को सुन रहा था~ बेटी बोली,'क्या पापाजी! जब तबीयत ठीक ना हो तो ये सब नहीं सुनते. बल्कि पार्टी सांग सुनते हैं.'
~26.9.2022~15.
~सुबह-सुबह~
पापा- आज नाश्ते में क्या है भई?
मम्मी- रात को आपने नमकीन दलिया ही तो बोला था. वही बना है. चुनमुन तो नाश्ते में ब्रेड टोस्ट लेगी. और लंच में वो हक्का नूडल लेगी और आपके लिए परांठे बन जाएंगे.
पापा- चुनमुन हक्का नूडल अब खा लेगी और ब्रेड टोस्ट लंच में ले लेगी. हैं ना चुनमुन!
बेटी- पापाजी आप सीधे-सीधे बोलो ना कि आपका मन भी हो रहा हक्का नूडल खाने. क्या बात को गोल-गोल घूमा रहे हो!
~30.10.22~


No comments:
Post a Comment