Saturday, September 27, 2025

पापाजी अब बाथरूम में एक पंखा लगवा ही दो!


1.

बेटी- पापाजी कल होली पर क्या पहना जाए ?

पापा- ऐसा करो स्कूल की ड्रेस पहन लो!

बेटी- क्या पापा!! और मम्मी?

पापा- मम्मी साड़ी पहन लेंगी!

बेटी- हा हा...और आप?

पापा- और मैं कोट-पेंट.

बेटी- हा-हा!

~23.03.2016~ 


2.

मम्मी- जब से छुटियां हुई है गुडो रानी की, तब से बस दो काम ही करती है . एक खाना. दूसरा टीवी देखना.

बेटी- नहीं मम्मा, एक काम तो आप भूल ही गईं.

मम्मी- क्या?

बेटी- सोना. हा-हा-हा!

~27.03.16~


3.


बेटी-(बालों में तेल लगवाते हुए) पापाजी आपके तो मजे हैं!

पापा- क्यूं भई ?

बेटी- आपके ना तो कभी जूं होती हैं, ना कभी फ्यास. 

~05.04.2016~


4.


आज सुबह बेटी के साथ बाहर जाना था. बाइक निकाली और किक मारी लेकिन बाइक स्टार्ट ही नहीं हुई. बेटी साइड में खड़ी थी. बोली, 'क्या पापा मेरी बेइज्जती करा दी. बाइक स्टार्ट करने के बाद नहीं बुला सकते थे.'

~12.06.2016~


5.


मम्मा, पापाजी का ना अलग कमरा होना चाहिए. ना जाने क्या-क्या सुनते रहते हैं. ना जाने क्या पढ़ते रहते हैं. ये नहीं आज छुट्टी है, तो एक-दो गाने फ़िल्मी सुना दें!!

~14.2016~


6.


सुबह-सुबह बेटी बोली, 'पापाजी अब बाथरूम में एक पंखा लगवा ही दो!!'

~29.04.2016~ 


7.


बेटी- पापाजी कुछ करना पड़ेगा!

पिता- क्यूं भई क्या हुआ?

बेटी- जब मई में इतनी गर्मी है. तो जून-जुलाई में क्या होगा!


[ बेटी ने बिना एसी का नाम लिए अपनी बात कह दी... तब से गर्मी उसे लग रही है. पसीने मेरे छूट रहे हैं !!]

~05.05.2016~


8.


बेटी- मम्मा मम्मा आज गर्मी कुछ ज्यादा ही है? पूछो कैसे? 

मम्मी- कैसे?

बेटी- पापू आज पहली बार इतनी रात को नहाकर आए हैं. 

~13.05.2016~


No comments: