9 .
बेटी- पापाजी पांच रुपए दो.
पापा- क्यूं भई! आज तो आपका पेपर है. और आप जल्दी आ जाओगे.
बेटी- पापा आप भी ना. पेपर तीन घंटे का होता है और मैं पेपर जल्दी कर लेती हूं तो बाकी टाइम मैं क्या करूं ? इसलिए चीजी लेकर जाऊँगी. खाली टाइम में खाऊंगी !!
~17.09.2016~
10.
पापाजी आप कहां हो? जब आओ ना तो कुछ मीठा लेते आना!
~15.09.2016~
11.
बेटी-पापाजी पेपर के टाइम हमारे स्कूल में प्रेयर नहीं होती.
पापा- क्यों?
बेटी- पेपर के दिन प्रेयर होनी ही चाहिए ना पापाजी! इस दिन इसकी ज्यादा जरूरत होती है.
~21.09.2016~
12.
पापा- बच्चू कल का क्या प्लान है. केक-वेक काटना है कि नहीं!
बेटी- पता नहीं!
पापा- क्यूं भई.
बेटी- कोई फैंसी ड्रेस तो है नहीं!
[ लो कर लो बात...बिना नई ड्रेस के केक कटेगा ही नहीं !!]
~26.09.2016~
13.
बेटी- पापाजी ये भी कोई बात हुई!
पापा- क्यूं भई क्या हुआ?
बेटी- MCD के स्कूलों की तो छुट्टी है और हमारी नहीं, क्या हम बच्चे नहीं हैं!!
~05.11.2016~
14.
मम्मी- मैडम जी ने सिर्फ मेरे लिए ही केक भेजा है.
बेटी- पापाजी मरीज लोग कोई केक खाते हैं 🙂 🙂
[स्कूल से एक मैडम जी ने हमारी मैडम के लिए बेटी के हाथ केक भेजा. उसी के लिए दोनों में लड़ाई हो रही थी.]
~23.12.2016~
15.
बेटी- पापाजी कुछ याद है. कल मैंने कुछ बोला था.
पिता- क्या बोला था.
बेटी- फिर भूल गए. बादाम खाया करो बादाम. मैंने बोला था कि आज मम्मी को देखने हमारी मैडम आएंगी. कमरा जरा चमका देन.
पिता- ओके
(बेटी स्कूल जाने से पहले।)
~24.12.2016~
No comments:
Post a Comment