14.
बेटी- पापाजी ये वाली चूटिया नहीं, दूसरी वाली बनाओ ना.
पापा- फिर कौन से वाली बनाऊं!!
बेटी- कोई नई-सी बनाओ ना, रोज-रोज एक ही चूटिया अच्छी नहीं लगती!
पापा- अब नई कहां से सीखकर आऊं!!
बेटी- दूगल पर सर्च कर लो ना!!
पापा- दूगल नहीं गूगल!!
बेटी- हां वही जो भी .है दूगल गूगल!!
~4.7.2014~
15.
बेटी-पापाजी गाड़ी का एसी चलाना आता है?
पापा- नहीं तो! ( सच में मुझे नहीं पता था)
बेटी- क्या पापाजी. गाड़ी चलानी आ गई. एसी चलाना नहीं आया. फैन का बटन घुमाओ, एसी का बटन दबाओ!!
पापा-............ !!
~08.07.2014~
16.
बेटी- पापाजी आपको दूध पीना अच्छा लगता है या खराब?
पापा- अच्छा लगता है. प्योर दूध हो तो और भी अच्छा.
बेटी- तो लो मेरा दूध पी लो.
~21.7.2014~
17.
बेटी- पापाजी आपने कभी गिलहरी पर हाथ फेरा है?
पापा- नहीं तो।
बेटी- मुझे गिलहरी पर हाथ फेरना है!!
पापा- क्यूं भई?
बेटी- मेरी राइटिंग गंदी है ना. कहते है गिलहरी पर हाथ फेरने से राइटिंग अच्छी हो जाती है!!
~29.8.2014~
18.
पापा- नैना जी जिधर मम्मा ने नवरात्र की चौकी लगाई है उधर चप्पल लेके नहीं जाना. अपनी चप्पलें दूसरे गेट के पास निकालना. ठीक है.
बेटी- क्यों पापा जी? उधर चप्पल निकालने से क्या होगा?
पापा- हमें भगवान जी की Respect करनी चाहिए.
बेटी- पापाजी क्या भगवान भी इंगलिश समझते हैं? जब भगवान जी धरती पर रहे होंगे तब क्या इंगलिश होती होगी!!
पापा- अच्छा ये बताओ इस बार जन्मदिन पर क्या गिफ्ट चाहिए!!
[ जब सवाल का जवाब ना सूझे तो बच्चे से गिफ्ट की बात करनी चाहिए]
25.09.2014
19.
बेटी- मम्मा जी मेरे जन्मदिन पर कल क्या बनाओगी?
माँ- आलू की चटनी और रोटी?
बेटी- मेरी नाक कटाओगी क्या!
26.9.2014
20.
बेटी- पापाजी अब तो बेड पर सो जाया करो सर्दी आ गई है, ठंड़ लग जाएगी. है ना मम्मीजी.
25.11.2014
21.
बेटी- पापाजी मैं डाक्टर नहीं बनूंगी.
पापा- क्यूं भई!
बेटी- मैं जब डाक्टर बन जाऊंगी तो मुझे भी सुई लगानी पड़ेगी ना। और मैं जब सुई लगाऊंगी तो बच्चों को दर्द होगा। जैसे मेरे होता था. मैं बच्चों के दर्द नहीं कर सकती!!
पापा- फिर क्या बनोगी?
बेटी- सोचकर बताऊंगी!
[सुबह-सुबह पिता-पुत्री संवाद]
17.12.2014
22.
बेटी- पापाजी सुबह जब निकलो तो टोपी पहनकर निकलना.
पापा- क्यों??
बेटी- सिर को ठंड लग जाएगी!
~15.12.2014~
23.
बेटी- आज मैंने ज्यादा खाया है. ओके. अब मत बोलना कि मैं खाती नहीं हूं.
पापा- कितना ज्यादा खाया मैडम जी??
बेटी- आधी रोटी ज्यादा खाई.
पापा- पहले कितनी रोटी खाती थी?
बेटी- आधी रोटी!!
~14.12.2014~
24.
बेटी- पापाजी मुझे गुस्सा आ रहा है!
पापा- क्यूं क्या हुआ?
बेटी- मेरा दांत हिल रहा है पर टूट नहीं रहा. और मेरी जलेबी चाचू खा जाएंगे!
पापा- आओ मैं तोड़ दूं.
बेटी- नो.... आ उऊँ..... पापाजी एक आईडिया.
पापा- क्या?
मैं जलेबी खा लेती हूँ, क्या पता खाते खाते टूट जाए!!
~10.7.2014~
25.
आज सुबह बेटी ने यह कहते हुए मेरा नया बैग हथिया लिया कि नई क्लास में नया बैग होना चाहिए. वैसे भी आप दो चीजें ही तो ले जाते हैं वो तो मेरे बैग में भी आ जाएंगी.
~1.4.2014~
26.
सुबह-सुबह
बेटी- आपको तेल लगाने की क्या जरुरत!!
पिता- क्यूं!
बेटी-आपके सिर पर तो बाल ही नहीं हैं!!!
~4.5.2014~


No comments:
Post a Comment