Saturday, September 27, 2025

पापाजी पंखा चला लूं

1.

पापा- चुनमुन उठो भई. सात बजने वाले हैं.

बेटी- पापाजी बस पांच मिनट.

पापा- कल तो बड़ी-बड़ी बातें कर रही थीं कि पापाजी कल जल्दी उठा देना. अब तो स्कूल भी खुलने वाले हैं. और अब बस पांच मिनट.

बेटी- पापाजी बस दो मिनट.

पिता- कल जब स्कूल खुलेंगे तो क्या करोगे ?

बेटी- पापाजी जब सिर पर पड़ती है तो सब आगे-आगे भागने लगते हैं!

~15.01.19~


2.


सुबह-सुबह एक चैनल की हैडलाइन थी.


~बजट का महाकुंभ~


इसे सुनकर बेटी बोली- पापाजी कुंभ खत्म हो गया क्या?

पापा- नहीं तो.

बेटी- वैसे लोग वहां जाकर क्या करते हैं?

पापा- वहां नहाकर अपने पाप धोते हैं!

बेटी- फिर लोग पाप करते ही क्यूं हैं ?

~01.02.19~


3.


बेटी- पापाजी ये हमारे स्कूल वाले गजब ही हैं.

पापा- क्यूं भई क्या हुआ?

बेटी- देखो पहले कह रहे थे कि अप्रैल में स्कूल खुलेंगे और अब कह रहे हैं कि 1 मार्च को स्कूल खुलेंगे.

पापा- तो क्या हुआ! घर में बोर होने से अच्छा है कि स्कूल में मस्ती करो. जब तक रिजल्ट नहीं आ जाता.

बेटी- वो तो ठीक है लेकिन 15 मार्च की जगह 16 मार्च को स्कूल खोलते तो ज्यादा अच्छा होता!

पापा- 15 और 16 मार्च में क्या फर्क है भई.

बेटी- अरे पापाजी 15 मार्च को वर्ल्ड स्लीप डे है ना.

पापा- तो फिर!!

बेटी- अरे मैं वर्ल्ड स्लीप डे के दिन खूब सोती. अब नहीं सो पाऊँगी. आप समझते नहीं हो!

~03.03.2019~


4.


बेटी- पापा जी आज पंखा चला ही लो.

पापा- क्यों भई? किस खुशी में? आपको दिख नहीं रहा कि मुझे बुखार है और आप पंखा चलाने को कह रहे हो!

बेटी- इसलिए तो कह रही हूं!

पापा- वाह! बहुत अच्छे!

बेटी- आप सुनो तो सही.

पापा- चलो सुनाओ.

बेटी- देखो अगर पंखा चलेगा तो आपको थोड़ी ठंड लगेगी और जब ठंड लगेगी तो आप कंबल जरुर ओढोगे.

पापा- तो फिर ?

बेटी- देखो जब आप दो-दो कंबल ओढेंगे तो आपको पसीना आएगा. और जब पसीना आता है ना तो बुखार उतर जाता है.

भई माफ करो.


~थोड़ी देर बाद~


बेटी- पापाजी पंखा चला लूं.

पापा- नैना!!


~फिर 10 मिनट बाद~


बेटी- पापाजी

पापा- चला लो.!

~18.03.19~


5.


बेटी- पापाजी कल सुबह 8 बजे स्कूल चलना है. रिजल्ट लेने के लिए.

पापा- अरे भई दादू को ले जाओ ना.

बेटी- आपको चलने में क्या दिक्कत है?

पापा- अरे समझा करो. दादू को ले जाओ ना.

बेटी- बाबाजी अपनी डीटीसी बस से ले जाएंगे. और आप ऑटो से. आप भी समझा करो!

~28.03.19~


No comments: