1.
पापा- चलो जल्दी करो बच्चू साढ़े सात होने को हैं!
बेटी- पापाजी ये साढ़े सात, साढ़े आठ तो बजते हैं, पर साढ़े एक, साढ़े दो क्यों नहीं बजते?
2.
बेटी- पापाजी आज बाबाजी का जन्मदिन है. केक लेने चलो. वो बटर स्कोच वाला केक ही लाना है. समझे. मम्मी वो मेरा पीला वाला लहंगा निकाल दो. आज पहनना है. आज शाम को पाव भाजी, दम आलू जरुर बनाना. और हां आप दोनों बाबाजी को क्या गिफ्ट दोगे, टच वाला मोबाइल दे दो ना.
जन्मदिन पिताजी का है... फरमाइश बेटी की.
~6.2.2014~
3.
बेटी- पापाजी आज नींद अच्छी आएगी.. पूछो क्यों! पूछो ना प्लीज..
पापा- अच्छा क्यों नींद अच्छी आएगी?
बेटी- आपने मेरे कहने पर पंखा जो चला दिया है!
~17.3.2014~
4.
मम्मी- आज मेरा जन्मदिन है। मुझे क्या-क्या गिफ्ट दोगे?
बेटी- पापाजी ऐसा करते हैं. अपने कमरे के लिए घड़ी तो लानी ही है. क्यूं ना घड़ी ले आएं. मम्मी के लिए गिफ्ट का गिफ्ट हो जाएगा और कमरे के लिए घड़ी भी आ जाएगी!!
~12.4.2014~
5.
पापा- बच्चू जरा चार पांच छह नंबर का चैनल लगाना।
नैना- इंगलिश में बोलो इंगलिश में.
~25.4.2014~
6.
पापा- नैना बेटी चलो छत पर. लाइट चली गई, उठो गोदी ले लूं.
बेटी- मैं कोई छोटी बच्ची हूं, जो गोदी लोगे!
~28.4.2014~
7.
पापा- बच्चू आज तो दादू ने आपके लिए कूलर निकाल दिया.
बेटी- अब अच्छी नींद आएगी.
पापा- आप कह रही थी ना कि आप विंडो की तरफ नहीं सोएंगी. ठीक है मैं सो जाया करुंगा!
बेटी- नो नो. वो तो मैंने तब बोला था ना! अच्छा एक काम करते हैं. बारी-बारी से हम तीनों सोते हैं. विंडो उधर की तरफ.
पापा- ठीक है. पर आज रात उधर की साइड कौन सोएगा, ये तो बताओ?
बेटी- मैं छोटी हूं ना. तो पहला नंबर मेरा!
~01.05.2014~
8.
बेटी- कित्ता मीठा आम है ना!
पापा- वाकई कुछ ज्यादा ही मीठा है!
[कुछ टाइम के बाद बेटी का आम खत्म.]
बेटी- पापाजी बड़ो को ना ज्यादा आम नहीं खाने चाहिए, फुंसी निकल जाती है. आपका ये वाला पीस मैं ले लूं!!
~14.5.2014~
9.
~सुबह-सुबह~
अभी बेटी की आंखें पूरी तरह से खुली भी नहीं थी कि बेटी आंखें मलते हुए बोली, 'पापाजी मार्किट में आजकल क्या पॉपकॉन नहीं आ रहे हैं?'
~21.5.2014~
10.
बेटी-पापाजी आपके पास क्रेडिट कार्ड है?
पापा- नहीं, क्यों??
बेटी- उससे बगैर पैसे दिए समान खरीद सकते हैं, वो भी डिस्काउंट के साथ! पापा बताओ ना आपके पास है?
[ बेटी को टीवी से प्राप्त ज्ञान. मैंने बताया कि बच्चू पैसे देने पड़ते हैं लेकिन बाद में। बेटी बोली अरे पापा बाद में दे देंगे ना, ओके!! ]
11.
पापा- आपकी आदतें खराब हैं!
बेटी- हां थोड़ी-सी!!
~01.07.2014~
12.
बेटी- पापाजी उठ जाओ, मुझे स्कूल जाना है 🙂
(हम तो सोचे थे आठ बजे उठने वाली लड़की को स्कूल के लिए कैसे उठाएंगे)
~01.07.2014~
13.
बेटी- क्या पापाजी अपने जमाने के गाने सुनने लग जाते हो. मेरे जमाने के गाने लगाओ ना.
~4.7.2014~


No comments:
Post a Comment