Saturday, September 27, 2025

ओए बल्ले-बल्ले आज पंखा चलेगा

 1.

बेटी- पापाजी आपको पता है कानखजूरे को कानखजूरा क्यूं कहते हैं?

पापा- मुझे नहीं पता.

बेटी- अरे उसके कान में घुसने से खुजली होती है ना. इसलिए उसे कानखजूरा कहते हैं. अच्छा एक बात और बताओ.

पापा- क्या?

बेटी- ब्रेकफास्ट को ब्रेकफास्ट क्यूं कहते हैं?

पापा- वो मुझे नहीं पता.

बेटी- हम रात को सो जाते हैं ना. उसके बाद कुछ नहीं खाते हैं. मतलब कि हमारा रात को फास्ट होता है. और जब सुबह उठते है तो उस फास्ट को ब्रेक करते है ना. हुआ ना बेक्रफास्ट!

~20.3.2015~

 

2.


बेटी- ओए बल्ले-बल्ले आज पंखा चलेगा.

~23.3.2015~


3.


बेटी- पापाजी आपने जन्मदिन पर कहने के बाद भी मोबाइल फोन नहीं दिया था! अब शादी की सालगिरह पर तो जरुर देना पड़ेगा. क्योंकि आपने कहा था कि शादी की सालगिरह पर फोन जरुर दूंगा! अब आठ मई आने वाली है.

पापा- बच्चा फोन ही क्यूं. और भी कुछ दे सकते हैं ना!

बेटी- ना-ना मोबाइल फोन ही, क्योंकि

पहली बात- हमारे स्कूल में सब मैम के पास टच वाले फोन हैं, सिर्फ मम्मा के पास नहीं है.

दूसरी बात- पहले मम्मा आपका फोन नहीं उठाती थी ना लेकिन अब उठाएंगी. क्योंकि पहले फोन बेग में होता था अब हाथ में होगा.

तीसरी बात- फोन आने के बाद हम आपको कॉल नहीं Whatsapp करेंगे, जिससे पैसे भी बचेंगे.

फोर्थ बात- अब कभी स्कूल में कोई प्रोग्राम होगा और जिसमें मैं हिस्सा लूंगी. उसकी फोटो मम्मा खींच सकेगी ना. पहले वाले फोन से फोटो अच्छी नहीं आती थीं. फिर सब फोटो देख सकेंगे दादू, अम्मा, चाचू, चाची... और आप भी!

और ना जाने क्या-क्या कारण दिए थे अब तो याद भी नहीं.

पापा- लेकिन उसने ये नहीं बताया कि फोन आने से उसकी मम्मा को कम उसको ज्यादा खुशी होगी....

क्योंकि

पहली बात- वो अब मोबाइल फोन पर गेम खेल सकेगी.

दूसरी बात- घर पर होने वाले प्रोग्राम के फोटो ले सकेगी.

तीसरी बात- अपने पसंद के गाने सुन सकेगी.

चौथी बात- अपनी सहेलियों से बात कर सकेगी.

पांचवी बात- अपनी चाचा- चाची, मौसी, बुआ, दीदी... को Whatsapp कर सकेगी.

~6.5.15~


4.


पापा- बच्चू ऐसा करते हैं कल जो नया फोन आएगा उसे कुछ दिन के बाद मैं ले लूंगा और मम्मा को अपना पुराना फोन दे दूंगा!

बेटी-पापाजी ये कोई बात होती है. अपना फोन अपने पास रखो!

पापा- बेटा जी आपके अंकल है ना

बेटी- कौन से वाले अंकल?

पापा- अरे वही अपने अंकल.

बेटी- हां हां.  

पापा- उन्होंने भी ऐसा किया था अपना फोन आपकी अंटी जी को दे दिया था और अंटीजी वाला नया फोन खुद रख लिया था!

बेटी- पापाजी आप मेरे को तो कहते हो कि नकल नहीं करनी चाहिए. और आप खुद...अंकलजी की नकल कर रहे हो! 

~7.5.15~


5.

पापा- रात के 10.45 बजे हैं.

बेटी- पापाजी मुझे नींद नहीं आ रही है.

पापा- नाचो फिर!

बेटी- गाना तो बजा दो फिर!!

~30.3.15~


No comments: