1.
टॉम एंड जैरी, टॉम एंड जैरी
किसमिस मैरी, किसमिस मैरी
पियो पेप्सी, चलाओ टैक्सी
पियो लिम्का, मारो ठुमका
~बेटी गुनगुना रही थी.~
~7.1.2013~
2.
बेटी- पापाजी आज मैं दोपहर में सोया नहीं.
पापा- क्यूं भई?
बेटी- जब भी मैं दोपहर में सोती हूं. तो बुखार आ जाता है. मैंने सोचा कि आज देखती हूं कि बुखार कैसे आता है. और आज बुखार आया ही नहीं.
पापा- लगता है डर कर भाग गया!
3.
बेटी- पहले पेज भगवान का, दूसरा पेज नाम का और तीसरा पेज काम का.
4.
बेटी- पापाजी ये आप कहां से लाए हैं?
पापा- आईएनए मार्किट से.
बेटी- ये कहां पर है?
पापा- अरे भाई वहां तो आप कई बार जा चुकी हो.
बेटी- मुझे याद नहीं.
मम्मी- बिल्कुल अपने पापा पर गई है. भूलक्कड़!
बेटी- जैसे पापाजी अपने मोबाईल से बेकार फोटो को डीलिट मार देते हैं. मैं भी वैसे ही बेकार मार्किट को अपने दिमाग से डीलिट मार देती हूं.
~23.4.2013~
5.
बेटी का अल्टीमेटम- पापाजी, एक दिन में दो चोटी बनाना सीख जाओ, नहीं तो कल से पांच रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा मैडम जी को। बताऊं कैसे बनती है दो चोटी ? पहले ऐसे करो फिर.... समझे कि नहीं समझे
~5.7.2013~
6.
स्कूल के आने के बाद- 'अम्माजी कुछ मीठा है.'
शाम को सोकर उठने के बाद- 'मम्माजी कुछ मीठा है.'
रात को सोने के पहले - 'पापाजी कुछ मीठा है.'
[ मीठे के शौकिन इस बेटी का क्या करुं 🙂 ]
~16.07.2013~
7.
आज सुबह बेटी खुश थी, क्योंकि आज वो अपना नहीं, अपने पापा का बेग लेकर स्कूल जाएगी. एक हम हैं बड़ी खुशियों की चाह में छोटी-छोटी खुशियों को दरकिनार किए जाते हैं.
~9.9.2013~


No comments:
Post a Comment